Back To Profile
11 Aug 2020
मशहूर शायर राहत इंदौरी के इंतकाल पर शोक व्यक्त करता हूँ। वे लफ़्ज़ों की दुनिया के बेताज बादशाह थे। अपनी रूह की गहराईयों से निकले गीत, ग़ज़ल व शायरी से देश और दुनिया में लाखों लोगों के दिल पर सदैव उन्होंने अमिट छाप छोड़ी। परवरदिगार से उनकी रूह को जन्नत में आला मुकाम अता करने तथा उनके परिजनों और लाखों चाहने वालों को सब्र फरमाने की दुआ करता हूँ।