19 Aug 2017
आज मेरे पिता श्रद्धेय जेठाराम जी डूडी की 23वीं पुण्यतिथि है । एक पुत्र के लिए अपने पिता की पुण्यतिथि का दिन बहुत भावुक होता है और स्व.जेठाराम जी तो पूरे समाज की थाती थे । उनका कर्मयोगी, सेवाभावी , सौम्य व धीर-गंभीर व्यक्तिव समाज के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा । वे किसानों के लिए जीवनपंर्यत समर्पित रहे । बीकानेर जिले में हरित व श्वेत क्रांति और सहकारिता आंदोलन के पुरोधा बने । नोखा के प्रधान और बीकानेर के उप जिला प्रमुख के रूप में उनकी प्रखर व दृढ़ कार्यशैली की आज भी सर्वत्र बुजुर्ग प्रशंसा करते हैं । मेरे पिता मेरे आदर्श हैं और मैं जीवन में हर पल उनकी प्रेरणादायी स्मृतियों से सीखने की कोशिश करता हूँ । उन्हें शत शत सादर नमन ।