27 Feb 2020
कोटा में निर्धारित राशि से अधिक राशि की शिकायत एवं वित्तीय अनियमितता की शिकायत सही पाये जाने पर 4 ई-मित्र कियोस्कों को एफ. आई. आर. दर्ज होने के उपरान्त स्थायी रूप से बन्द किया गया है। प्रश्नकाल में विधायक श्री संदीप शर्मा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि गत 5 वर्षो में कोटा जिले में ई-मित्र द्वारा गबन और अनियमितता के 4 ई-मित्र कियोस्कों के विरूद्ध प्रकरण सामने आये हैं। डिस्कॉम विभाग के आशु चौधरी कियोस्क पर वसूली की जा चुकी है, इसी तरह पीएचईडी विभाग के आशु चौधरी तथा अजय मित्तल कियोस्क पर वसूली की जा चुकी है। पीएचईडी विभाग के तालिब कादरी कियोस्क तथा डिस्कॉम के शैलेन्द्र कुमार शर्मा कियोस्क के प्रकरण में वसूली राशि की गणना का कार्य सम्बन्धित विभाग (डिस्कॉम एवं पीएचईडी) के स्तर पर प्रगति पर है। गबन राशि की गणना के सूचना प्राप्त होने के पश्चात नियमानुसार वसूली की जायेगी। वर्तमान में प्रदेश में 687 ई-मित्र कियोस्क द्वारा आधार की सभी सेवाएं (आधार कार्ड बनवाने और आधार अपडेशन) आम-जन को उपलब्ध करवाई जा रही है। गत 5 वर्षो में कोटा जिले में ई-मित्र संचालकों द्वारा सरकार द्वारा निर्धारित राशि से अधिक राशि वसूलने की लगभग 132 शिकायतें प्राप्त हुई है। निर्धारित राशि से अधिक राशि की शिकायत एवं वित्तीय अनियमितता की शिकायत सही पाये जाने पर 4 ई-मित्र कियोस्कों को एफ आई आर दर्ज होने के उपरान्त स्थायी रूप से बन्द किया गया है तथा एसडीएम अथवा एसडीओ कार्यालय द्वाराई-मित्र कियोस्कों के विरूद्ध शास्ति आरोपित करने एवं कियोस्क बन्द करने की कार्यवाही की गई है।