31 Dec 2018
मेरे पास आपका धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए शब्द ही कम पड़ गए। मैं अभिभूत और शुक्रगुजार हूँ, क्योंकि कड़ाके की सर्दी के बावजूद आप सब मेरे स्वागत - अभिनंदन हेतु देर रात तक रुके रहे। कालीसिंध पुलिया से लेकर अंता शहर, सीसवाली, मांगरोल तथा विधानसभा क्षेत्र के तमाम गांव जिस तरह देर रात्रि तक जागे ओर मेरे लिए अभिनंदन समारोह आयोजित किए, वह मेरे ऊपर आपका एक बड़ा कर्ज हो गया। इसका चुकारा मैं आपकी अपेक्षा अनुरुप लोककल्याणकारी कार्यक्रमों तथा विकास योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करवाकर करूँगा, ताकि हर एक व्यक्ति को लाभ पहुंच सके। सादर प्रणाम। Indian National Congress Indian National Congress - Rajasthan