14 Apr 2019
गंगापुरसिटी में आकर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है। आप सबको मालूम है कि इस क्षेत्र से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए हम सब की सलाह से हमारे वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री आदरणीय नमो नारायण मीणा जी को कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित किया है। राहुल गांधी जी ने हम सबकी बात सुनकर और टोंक- सवाई माधोपुर क्षेत्र की भावनाओं को देखते हुए इनको आपके बीच में भेजा है। इस आशा के साथ में कि आपका आशीर्वाद, आपका सहयोग और आपका समर्थन इनको मिलेगा और यह कामयाब होकर जाएंगे और जाने के बाद में जैसा कि आप इनको जानते हो यह एमपी रहे हैं पहले दो बार ,आपके आशीर्वाद से सोनिया गांधी जी के समय यह केंद्र में मंत्री बने। केंद्र में मंत्री बनना कोई मामूली बात नहीं होती है, पहली बार जीतते ही यह केंद्रीय मंत्री बन गए, आप बताइए खजाने के मंत्री बन गए, वित्त मंत्री बन गए इसके मायने होते हैं। आज तीसरी बार इनको आपके क्षेत्र से मौका मिला है। गंगापुर का नाम तो आजादी से पहले भी रेलवे में था, मैंने सुना है यहां डीआरएम का ऑफिस भी था अंग्रेजों के राज के अंदर भी, और अभी हमने धौलपुर से गंगापुर के बीच रेल लाइन बिछाई वाया करौली, सरमथुरा उसका हमने शिलान्यास भी कर दिया, मैं खुद गया था उस प्रोग्राम में पिछली बार जब मैं मुख्यमंत्री था, दुर्भाग्य से वसुंधरा जी ने क्या किया, लिख कर भेज दिया रेलवे को कि इसकी जरूरत नहीं है हमें। आप बता दीजिए जो काम शुरू किए थे मैंने चाहे वह सरमथुरा, गंगापुर की रेलवे की लाइन हो, अजमेर ,नसीराबाद जहां रघु शर्मा जी आते हैं केकड़ी, टोंक माधोपुर के रेल लाइन की बात हो, तमाम फैसले खत्म। आदिवासियों में जा रही थी रेलगाड़ी बांसवाड़ा डूंगरपुर में उसको बंद कर दिया, मेट्रो आ रही थी जयपुर के अंदर सेकंड फेज की खत्म, रिफाइनरी बहुत बड़ा प्रोजेक्ट था उसका पता ही नहीं, कोच फैक्ट्री आ रही थी भीलवाड़ा के अंदर शिलान्यास हो गया कोई पता नहीं आज तक। इस प्रकार से वसुंधरा जी ने पता नहीं भारी बहुमत मिलने के बाद में भी जो यह व्यवहार किया वह समझ के परे है। इसलिए मैं आपसे निवेदन करना चाहूंगा कृपा करके आप गंगापुर के लोग हो जो अभी रामकेश जी कह रहे थे आपको, पिछली बार जब मैं मुख्यमंत्री था तब यह मेरे पार्लियामेंट सेक्रेटरी भी थे जो इन्होंने मांगा यहां से विकास के लिए मैंने इनको काम के लिए मना नहीं किया। मेरा इतिहास है रघु शर्मा जी बैठे हैं खुद हेल्थ मिनिस्टर है, उस वक्त में तो हेल्थ मिनिस्टर नहीं थे उन्होंने कहा मेरे यहां हॉस्पिटल खोल दो केकड़ी में आज शानदार हॉस्पिटल खुल चुका है वहां पर। जो मांगा मुझसे एमएलए गवाह है जो यहां पर बैठे हुए हैं, एमएलए मांगता मांगता थक गया, मुख्यमंत्री के रूप में मैं देते देते कभी नहीं था, यह इतिहास है मेरा राजस्थान में।