Back To Profile
29 Apr 2020
ऑनलाइन एजुकेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभाग #अध्ययन_सामग्री तैयार कर रहा है।इस हेतु वे सभी शिक्षक जिन्होंने ऑनलाइन शिक्षण सामग्री तैयार कर रखी है या करना चाहते हैं,शाला दर्पण पर अप्लाई कर सकते हैं।प्रत्येक विषय में श्रेष्ठ 50 प्रविष्टियों के आधार पर राज्यस्तर पर तैयार होने वाली नवीन अध्ययन सामग्री निर्माण में इन शिक्षकों को सम्मिलित किया जाएगा।इस काम से एक तरफ जहाँ विभागीय स्तर पर #अच्छा_कंटेंट तैयार होगा वहीँ दूसरी तरफ सरकार के पास #सब्जेक्ट_एक्सपर्ट की एक टीम तैयार हो जाएगी, जिनकी प्रतिभा को सबके सामने लाने का काम हमारी सरकार करेगी।