11 Apr 2019
लूणकरणसर, बीकानेर में कांग्रेस प्रत्याशी मदन गोपाल मेघवाल जी के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया। लूणकरणसर में आकर के आपसे मिलकर के बहुत ही ख़ुशी का अनुभव हो रहा है, जिस रूप में आपका उत्साह देख रहा हूँ वो इस बात का प्रतीक है कि आप लोगो ने मन ही मन मदन गोपाल मेघवाल को आशीर्वाद देना तय कर लिया है। इसके लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करता हूँ, मदन गोपाल जी को सब लोगो की सलाह से कांग्रेस के हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधीजी ने कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित किया और वो अधिकारी भी रहे है, साथ साथ में उनका अपना अनुभव भी है एक बार आप उनको आशीर्वाद देंगे हम सब जमानत देने आये है उनकी की चुनाव के बाद में वो आपके बीच में आते जाते रहेंगे, आपके सुख दुःख के भागीदार बनेगे और विकास के हक़दार आपकी आवाज को बुलंद करेंगे दिल्ली की पंचायत के अंदर।