09 Sep 2019
मेरा एक बहुत पुराना फोटो। फोटो तब का, जब मैं बीकानेर की डूंगर कॉलेज में छात्र राजनीति से जुड़ा था। राजनैतिक जीवन की शुरुआत तब ही हो गई थी। शिक्षा को लेकर हमेशा से ही गम्भीर और सजग रहा हूँ। पढ़ना-पढ़ाना जीवन का अभिन्न हिस्सा रहा है इसलिए ही छात्र राजनीति से जुड़ अपने साथियों के साथ उस दौर में एलएलएम, एमएससी, जूलॉजी, बॉटनी जैसे विषय अपने शहर बीकानेर में शुरू कराएं ताकि मेरे साथ वाले विधार्थियो को इन्हें पढ़ने किसी दूसरे शहर न जाना पड़े। उस दौर में दूसरे शहर में पढ़ाई करने जाना व्यवहारिक रूप से गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार के लिए बहुत खर्चीला होता था। छात्रों और उनके परिवारों को बड़ी राहत मिली थी। मेरा हमेशा से मानना है कि राजनीति में नीयत का होना बड़ी चीज होती है। अभाव और संघर्ष में जी रहे आम आदमी के भले के लिए अगर आपके पास अच्छी नीयत, अच्छी सोच हो तो आपका हर काम सिद्ध हो जाता है।