Back To Profile
19 May 2022
मुझे खुशी है कि राजस्थान की तर्ज पर प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद ने शहरी बेरोजगारों के लिए रोजगार गारंटी योजना लाने का सुझाव दिया है। हमारी सरकार ने वर्ष 2022-23 के बजट में इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की घोषणा की थी। इस योजना की गाइडलाइंस तैयार हो चुकी हैं एवं क्रियान्वयन चल रहा है। मैंने कई दफा प्रधानमंत्री जी से चिरंजीवी योजना, निशुल्क IPD-OPD योजना, शहरी रोजगार गारंटी योजना, OPS इत्यादि को पूरे देशभर में लागू करने की मांग की है। उम्मीद है कि केन्द्र सरकार जल्दी ही 'राजस्थान मॉडल' का अनुसरण करेगी जिससे इन योजनाओं का पूरे देश को लाभ मिलेगा।