Back To Profile
20 Apr 2019
खंडार विधायक श्री अशोक बैरवा जी ने धरने को करवाया समाप्त :- आज सुबह खंडार के सरकारी हॉस्पीटल में महिला एवं डॉक्टर में हाथापाई का मामला सुनने में आया और महिला ने डॉक्टर पर केस दर्ज करवा दिया और तहसील कार्यालय में धरने पर बैठ गई तो मामले की जानकारी विधायक अशोक जी बैरवा के पास पहुंची तो विधायक महोदय तुरंत प्रभाव से खंडार पहंचे और मौके पर जाकर महिला एवं परिजनो से मिले व उचित जांच करवाने ,न्याय दिलवाने का भरोसा दिलवाया और धरने को समाप्त करवाया, इस दौरान जिला मुख्य चिकित्साधिकारी तेजराम जी मीना, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष चतर सिंह राजावत समैत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।