Back To Profile
08 Dec 2017 Rajasthan
मटके नहीं फूटना कहकर जलदाय मंत्री ने अपना पल्ला झड़ने की एक असंवेदनशील कोशिश करी है। सरकार भूल गयी है कि दूषित पेयजल की समस्या राज्य में आज भी जस की तस है और लाइन में टैंकर के इंतज़ार में खड़ी हुई जनता याद नहीं आई।जलदाय विभाग पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोपों एवं कार्यवाही पर चुप्पी साध ली गई तो उपलब्धियाँ गिनाने का क्या तर्क रह जाता है।