NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    16 Sep 2019

    कोटा बैराज और बीसलपुर बांध से पानी छोडे जाने और भारी वर्षा की चेतावनी को मद्देनजर रखते हुए आज करौली जिले के मण्डरायल क्षेत्र के चंबल नदी के किनारे बसे गांव मल्लाह, गोटा, कसेड आदि का क्षेत्र के एफडीआरएफ और सिविल डिफेन्स के कार्यकर्ताओं के साथ चंबल नदी का निरीक्षण किया। सबसे पहले बाढ़ से प्रभावित गाँव कसेड पहुँचा जहाँ रेस्क्यू कर लोगों व पशुओं को निचले स्थान से सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया तथा उनके भोजन चिकित्सा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएँ उपलब्ध करवाई इसके बाद स्टीमर में बैठकर टोडी गाँव पहुँचा जहाँ बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया।और ग्रामीणों के लिए भोजन और दवाइयों की व्यवस्था उपलब्ध करवाई तथा साथ ही बाढ़ से पीड़ित गाँव के लोगो को भुमि चिन्हित कर पट्टा दिलवाने का विश्वास दिलाया।पानी की आवक के चलते इलाके के खेतों में पानी भर गया है जिससे फसल खराब हो गई है जिसके लिए अधिकारियों को गिरदावरी करने के आदेश निर्देश दे दिए गए हैं गिरदावरी की जांच रिपोर्ट आने के बाद जिन किसानों की फसल खराब हुई है उन्हें उचित मुआवजा भी दिया जाएगा।बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों की हम हर संभव मदद के लिये तैयार है किसी भी व्यक्ति को डरने की आवश्यकता नही है,जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर SDM करौली SDM मंडरायल एडिशनल एसपी को निर्देशित किया गया कि चंबल किनारे लो लाइन गांवों की देख रेख की जाए और पानी का स्तर बढने पर गाँवों को चिन्हित कर लोगो को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए।