20 Oct 2019
आज जयपुर के विद्याधर नगर में शेखावटी विकास परिषद की ओर से शेखावटी केन्द्र में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर का उद्घाटन किया और लोगों से स्वस्थ रहने के लिए अनुशासित जीवन शैली का पालन करते हुए योग, प्राणायाम एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को भी अपनाने की सलाह दी है। कई लोग रोगों को लम्बे समय तक पालते रहते है और समय पर चिकित्सकीय सलाह लेने से गुरेज करते है, यह आदत ठीक नहीं है, सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहते हुए जरूरत के अनुसार समय-समय पर परामर्श लेना चाहिए। समाज, समुदाय या संस्थाओं के स्तर पर आयोजित होने वाले मैडिकल कैम्प ऐसे लोगों को चिकित्सकीय परामर्श और उपचार का अवसर प्रदान करते है। ऐसे शिविरों में कई दिनों से चल रही बीमारियों के इलाज का उनको मौका मिलता है।