23 Nov 2017 Rajasthan
गुलाबी नगरी जयपुर देश ही नहीं अपितु दुनियाभर में पर्यटकों के लिए आकर्षण रहा है, पूर्व सरकारों ने हमेशा 'अतिथि देवो भवः' की भावना के साथ-साथ यह सुनिश्चित किया कि सभी पर्यटक यहां खुश एवं सुरक्षित महसूस करें तथा सुखद अहसास के साथ शहर की प्रशंसा करते हुए जाएं। लेकिन भाजपा सरकार में यह पूरी तरह बदल गया है, अब पर्यटक पिंक सिटी में insecure और unsafe महसूस करते हैं, वे एक बुरे अनुभव के साथ वापस जा रहे हैं... उन्हें स्मार्ट सिटी का नामोनिशान नहीं दिखता जिसमें सबसे पहले सफाई और सुरक्षा आती है। भाजपा सरकार आत्मावलोकन करे कि किस रूप में वह वैश्विक स्तर पर प्रख्यात शहर की छवि ख़राब कर रही है। #PinkCity #Jaipur #Rajasthan