25 Jan 2017
कल दिनाँक 24.01.2017 को ए.आई.सी.सी द्वारा निर्देशित सभी प्रदेशों की राजधानी में बी.जे.पी. सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय जन-वेदना सम्मलेन में शामिल होने मैं आज सुबह भोपाल पहुंचा ।मुझे सेन्ट्रल इम्प्लीमेंटेशन कमेटी का सदस्य और मध्य प्रदेश के इंचार्ज का कार्यभार सौंपा गया है । हमने सभी जिला जोनल कोर्डिनेटर्स से पी.सी.सी. के ऑफिस में वन-टू-वन चर्चा की । तदोपरान्त मध्यप्रदेश के प्रभारी श्री मोहन प्रकाश जी एवं पीसीसी अध्य्क्ष अरुण यादव जी के साथ कोऑर्डिनेटर्स की संयुक्त बैठक ली गयी तथा जिलों में आ रही समस्याओं का निदान किया गया। इसके उपरांत जवाहर भवन में जन वेदना सम्मेलन में पहुंचकर सेवादल की गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी लेकर ध्वजारोहण किया गया। इसी के साथ जन वेदना सम्मलेन में हमारे द्वारा आगामी चरण की कार्य योजना का विस्तृत विवरण प्रदेश के नेताओ और कार्यकर्ताओं के सम्मुख रखा गया।