09 Jan 2017
दिनांक 7-9-2016 को नोटबंदी के बाद देश में पनपे हालातों को लेकर विशाल जुलूस निकाला गया और केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया गया । इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष टीकाराम जूली जी,हरियाणा के पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद जी साथ मे विद्यायक व महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष शकुंतला रावत जी,पूर्व विद्यायक कृष्णमुरारी गंगावत जी,जिलाप्रमुख रेखा राजू यादव जी,पूर्व जिलाप्रमुख साफिया खान जी,संजीव बारेठ जी,राजू यादव जी,जीआर खटाना जी,सुनील पाटोदिया जी,बलराम यादव जी,प्रदीप आर्य जी आदि थे। दिनांक 8-9-2016 को बानसूर में पूर्व मुख्यमंत्री(राज०)श्री अशोक गहलोत जी के साथ श्री गेंदाराम बैंसला जी की माताजी धूनादेवी जी की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में भाग लिया ।हमारे साथ मे विधायक बानसूर शकुंतला रावत जी,अलवर जिला प्रमुख रेखा यादव जी,पूर्व विद्यायक महेंद्र शास्त्री जी,पूर्व बीजनिगम अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर जी,पूर्व विधायक और AICC सचिव जुबैर खान जी,पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना जी,पूर्व प्रधान रोहिताश्व चौधरी जी,प्रेम पटेल जी व अंकित गोयल जी आदि थे