Back To Profile
11 Nov 2019
"गर महल बनाना हो उँचा,तो नीवें ठोस अटूट रखो। भारत को पंख लगाना है,तो बच्चों को मजबूत करो। उनके सपनों को पलने दो,ये फूल चमन में खिलने दो। तब ही ऋतु बसंती आयेगी,भारत भू के भाग्य जगायेगी"। आइये संकल्प लें कि शिक्षा के अधिकार से किसी को वंचित नहीं होने देंगे। देश के पहले शिक्षा मंत्री,भारत रत्न श्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की याद में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय शिक्षा दिवस की हार्दिक बधाई।