02 Mar 2017
कल दिनाँक 01.03.2017 को सुबह 09:30 बजे मैं और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री टीकाराम जूली जी ने श्याम प्रचार मित्र मंडल द्वारा आयोजित स्कीम न. 8 स्थित खाटू श्याम बाबा मंदिर से ध्वजाओं का पूजन कर 351 श्याम-भक्तों की पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। - अपने अगले कार्यक्रम के अंतर्गत भवानी तोप स्थित हीरो-हौण्डा फोर-व्हीलर्स एवं टू-व्हीलर्स सर्विस स्टेशन का उदघाट्न किया। - भवानी तोप से सीधे अलवर शहर के भरत नगर पहूंचे व वहां श्री नरेन्द्र मीणा एवं श्री दिनेश कुमार मीणा द्वारा आयोजित विशाल हरी कीर्तन दंगल एवं अभिनन्दन समारोह में शिरकत की तथा श्री दिनेश कुमार मीणा को सोशल मीडिया सैल का जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर शुभकामना दी। साथ ही वहां उपस्थित जनसमूह को संबोंधित किया। - रास्ते में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा हमारा स्वागत किया गया तथा कई कांग्रेस नेता व कार्यकर्तागण साथ रहे।