Back To Profile
11 Apr 2020
माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी का किसानों के हित में निर्णय 01 मई 2020 से चरणबद्ध रूप से रबी फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद तथा खुली खरीद शुरू करने की घोषणा की गई है । इसके तहत श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र की क्रय विक्रय सहकारी समिति के अधीन ग्राम सेवा सहकारी समितियां स्वीकृत की गई है । क्रय विक्रय सहकारी समिति बीकानेर-कोलायत 01. पलाना 02. कोलायत 03. खिंदासर क्रय विक्रय सहकारी समिति बज्जू 01. चारणवाला 02. बज्जू 03. रणजीतपूरा 04. गोकुल 05. फुलासर 06. बीकमपुर 07. 4mm-भलुरी 08. मिठडिया