25 Mar 2022
शुक्रवार शाम विशेष विमान से जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों, प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों तथा जोधपुरवासियों ने अपनायत के साथ स्वागत किया। एयरपोर्ट पर ऊर्जा राज्यमंत्री श्री भंवर सिंह भाटी, बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनीवाल, राज्य पशु संवर्धन विकास बोर्ड के चेयरमैन श्री राजेन्द्र सिंह सोलंकी, विधायक श्रीमती मनीषा पवार, श्री किशनाराम विश्नोई, महापौर श्रीमती कुंती परिहार देवड़ा, रीको डायरेक्टर श्री सुनील परिहार, पूर्व महापौर श्री रामेश्वर दाधीच, जिला कलेक्टर श्री हिमांशु गुप्ता, पुलिस कमिश्नर श्री नवज्योति गोगोई, समाजसेवी श्री जसवंत सिंह कछवाहा आदि उपस्थित रहे। शनिवार को जोधपुर में बीएसएफ के समारोह में हिस्सा लेंगे तथा इसके बाद विकास कार्यों का अवलोकन करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार प्रातः 8 बजे बीएसएफ के सहायक प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षुओं की अटेंशन परेड एवं समारोह में भाग लेंगे। इसके उपरान्त उनका शहर के महत्वपूर्ण विकास कार्यों का अवलोकन का कार्यक्रम है। सुरपुरा बांध, पावटा बस स्टैण्ड, पावटा जिला अस्पताल विस्तार, टाउन हॉल एवं अन्तर्राष्ट्रीय कन्वेंशन एवं कल्चरल सेन्टर के कार्यों का अवलोकन करेंगे।