27 Feb 2019
निवास पर उच्च स्तरीय बैठक में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीमा पर उत्पन्न हालातों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए। नागरिक प्रशासन और पुलिस के अधिकारी सेना एवं बीएसएफ के साथ सतत् सम्पर्क एवं समन्वय बनाए रखकर सूचनाओं का आदान-प्रदान करें। भारत-पाक सीमा पर उत्पन्न वर्तमान स्थिति के मद्देनजर प्रदेश में विशेष सतर्कता एवं चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं। राज्य के सीमावर्ती जिलों में हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाए। प्रदेश की भौगोलिक स्थिति सामरिक दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण है। ऐसे में सुरक्षा को लेकर सभी आवश्यक इंतजाम पुख्ता किए जाएं। संवेदनशील क्षेत्रों में चौकसी बढाई जाए। बॉर्डर एरिया से जुड़े सभी जिलों के कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों से लगातार क्षेत्र में हो रही गतिविधियों की जानकारी लेते रहें। चिकित्सा, परिवहन, खाद्य, पानी, बिजली सहित तमाम विभागों के अधिकारी निचले स्तर तक समन्वय बनाए रखें और हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।