Back To Profile
27 Sep 2019
प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में मूल स्वीकृत पदों के विरूद्ध विभागीय पंचायती राज अभियन्ताओं का पदोन्नति चैनल नगण्य होने के कारण विभाग में ही अभियंताओं के विभिन्न स्तर के जो पद प्रतिनियुक्ति के माध्यम से भरे जाने हेतु पिछले 10 वर्ष से स्वीकृत हैं, उन्हें पदोन्नति के पद में परिवर्तित करते हुए पंचायती राज विभाग के संवर्ग में शामिल करने की अनुमति प्रदान की गई है। इस संबंध में वित्त विभाग द्वारा भेजे गये प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। इस निर्णय से ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के मूल अभियन्ताओं को पदोन्नति के उचित अवसर मिल सकेंगे।