Back To Profile
23 Aug 2017 Rajasthan
23/08/2017 सिलिकोसिस जैसी गंभीर बीमारी से कई खनन मज़दूर अपने प्राण गवां चुके है। यह मुद्दा प्रदेश कांग्रेस ने पहले भी उठाया है कि सर्टिफिकेट एवं कई कागजी दस्तावेज के अभाव में कई कार्यरत श्रमिक मुआवजे के दायरे में ही नहीं आते है। इसके अलावा प्रमाण पत्र के अभाव में स्वास्थ्य पॉलिसी में भी संरक्षण नहीं मिलता है। इस पूरे मुद्दे पर गंभीरता से प्रश्न उठाते हुए अब लोकायुक्त ने तीखी टिप्पणी करते हुए कई सवाल पूछे है। राज्य में खनन जैसे बड़े क्षेत्र में कई श्रमिक बिना किसी स्वास्थ्य पॉलिसी के कार्यरत है जो एक प्रकार का खिलवाड़ है।