09 Apr 2019
अजमेर में कांग्रेस प्रत्याशी श्री रिजु झुनझुनवाला जी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। मुझे बहुत ख़ुशी है रिजु झुनझुनवाला जी के नामांकन पर आप लोग दूर दूर से यहां पधारे है यह इस बात का प्रतीक है की आपका आशीर्वाद,आपका सहयोग, आपका समर्थन, आपका विश्वास हम सबके प्रति है। एक ऐसा नौजवान जो काबिल है, कर्मठ है, प्रतिबद्ध है, समर्पित है उसको आपका आशीर्वाद मिलेगा, आप लोग कामयाब करके भेजोगे उसको तो चुनाव के बाद में वो हमेशा आपके बीच में आते जाते रहेंगे नंबर एक, नंबर दो आपके सुख दुःख में साथी बनेगे और नंबर तीन विकास में भागीदार बनेगे, यही तीन बाते देखी जाती है किसी नुमाइंदे के बारे में। हम लोग कह सकते है रिजु झुनझुनवाला जी को इनको जानते है, इनके खानदान को जानते है मोहनलाल सुखाड़िया साहब का जमाना था जब LN झुनझुनवाला साहब बैठे है 90 साल के होंगे करीब इनके दादा है उन्होंने रिक्वेस्ट की की आप राजस्थान के भीलवाड़ा में इंडस्ट्री लगाओ, भीलवाड़ा ग्रुप का नाम सुना होगा आपने, आज उनका मान, उनकी प्रतिष्ठा , उनका सम्मान राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश में है। ऐसे घराने उस वक्त में आये थे जब सुखाड़िया साहब थे तो ये तीसरी पीढ़ी है रिजु झुनझुनवाला की जो इस घराने की है अगर आप इनको आशीर्वाद देते है आप मान के चलो ये कमी नहीं छोड़ेंगे, चाहे इंडस्ट्री लाने की बात खुद की हो अन्य दोस्तों की हो, इंडस्ट्री आएगी तो आपके रोजगार मिलेगा और अजमेर के लिए मैं समझता हूँ की रिजु झुनझुनवाला एक टर्निग पॉइंट हो सकता है। सचिन पायलट साहब नौजवान थे इनको आपने आशीर्वाद दिया ये केंद्र में मंत्री बने, रघु शर्मा जी नौजवान है हमको जिनको चांस मिला, मुझे भी बहुत चांस मिला मैं 28 साल की उम्र में MP बन गया जो नौजवान MP बनता है उसको चिंता लगी रहती है की मैंने पांच साल काम नहीं किया तो यह जनता जनार्दन है, ये माई-बाप है ये अगले चुनाव में मुझे घर बैठा देगी। ये जो चिंता सताती है लोकतंत्र में उसके कारण से एक व्यक्ति जो है नौजवान वो ज्यादा जोश से काम करता है, मैं इनके बीच में रहूं, इनको खुश रखु, इनके काम करू, सुख दुःख में भागीदार बनु जिससे की पांच साल तो कल निकल जायेगे वोट मांगने जाऊंगा तो मुझे कोई तकलीफ नहीं आएँगी। तो आप सोच सकते हो की नौजवान है अगर आपने इसको कामयाब कर दिया तो मैं समझता हूँ की आने वाले वक्त में कोई कमी नहीं आएगी।