16 May 2020
राजीव गांधी स्टडी सर्किल कोटा द्वारा आज उच्च शिक्षा के बदलते आयाम- प्री एंड पोस्ट कोविड-19 विषय पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रोफेसर सतीश राय, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजीव गांधी स्टडी सर्किल ने की तथा मुख्य वक्ता प्रोफेसर आरएल गोदारा, कुलपति, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा प्रोफेसर बीएम शर्मा, पूर्व कुलपति एवं पूर्व चेयरमैन, राजस्थान लोक सेवा आयोग, प्रोफेसर जेपी यादव, कुलपति, आर आर बी मत्स्य विश्वविद्यालय, अलवर व डॉ गोपाल सिंह, अर्थशास्त्री रहे। इस वेबिनार में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के शिक्षाविदों, प्रबुद्धजनों, राजीव गांधी स्टडी सर्किल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मैंने प्रतिभागियों को राजस्थान सरकार द्वारा श्री अशोक गहलोत जी, माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कोरोना महामारी के दौरान किए जा लिए प्रमुख कार्यों- निःशुल्क जाँच व ईलाज सुविधा, क्वारन्टीन व आइसोलेशन सेन्टर्स की स्थापना, सेनीटाईजेशन, ड्राई राशन व भोजन वितरण, रेल और बस द्वारा प्रवासियों के मुफ्त आवागमन की सुविधा, पेंशन व सहायता राशि का अग्रिम भुगतान, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल खरीद, प्रमाणित बीजों का मुफ्त वितरण, पशु चारा प्रबंधन आदि के बारे में अवगत करवाया। इसके साथ ही, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के राजकीय महाविद्यालयों के प्राध्यापकों द्वारा वर्क फ्रॉम होम कार्यक्रम के तहत तैयार किए गए ई- कंटेन्ट को राज्य के 4 लाख विद्यार्थियों के साथ शेयर किए जाने, प्राध्यापकों, विद्यार्थियों, एन एस एस, एन सी सी, स्काउट-गाइड द्वारा प्रशासन को अनेक कार्यों में सहयोग व जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। उच्च शिक्षा की शेष परीक्षाओं के आयोजन, प्रवेश प्रक्रिया व आगामी सत्र के आरम्भ की समयबद्ध कार्य योजना का ब्यौरा दिया गया तथा यह भी बताया कि आगामी वर्षों में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल टीचिंग-लर्निंग के लिए आवश्यक सुविधाओं के विकास, प्राध्यापकों व विद्यार्थियों के प्रशिक्षण, ई-लाइब्रेरी, रेडियो और दूरदर्शन पर व्याख्यान प्रसारण आदि कार्य योजना के मुख्य केन्द्र बिन्दु होंगे।