Back To Profile
11 Dec 2017 Rajasthan
पिछले चार साल के कार्यकाल में हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ने कई बार सरकार को फटकार लगाई। कभी अड़ियल रवैये पर और कभी सुस्त चाल पर। अतिक्रमण, सुरक्षा व्यवस्था, तबादला, नियुक्ति, आदेश की पालना नहीं करना, विवादित कानून जैसी समस्याओं पर कई बार कोर्ट को हस्तशेप करना पड़ा, तब कही जाकर आम आदमी को राहत मिली। आखिर आम आदमी यही सवाल करता है कि सरकार किसके भरोसे चल रही है?