24 Jan 2019
24 जनवरी को पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने पहली बार प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण किया था। इस स्मृति को अक्षुण बनाए रखने और नारी शक्ति के रूप में उनके देश को दिए योगदान की स्मृतियों से प्रेरणा लेने के लिए यह दिन नारी शक्ति के रूप में राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है। राज्य सरकार का यह संकल्प है कि बालिका शिक्षा में राजस्थान देश भर में अग्रणी बने। इस अवसर पर *आपकी बेटी* योजना के तहत कक्षा 1 से 8 में अध्ययनरत बालिकाओं को 1100 रुपये के स्थान पर 2100 और कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत को 1500 के स्थान पर 2500 रुपये आर्थिक सहायता प्रतिवर्ष दिए जाने की घोषणा करता हूँ । आपकी बेटी योजना के तहत राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाली गरीवी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों की ऎसी बालिकाएं जिनके माता पिता दोनो अथवा एक का निधन हो गया हो, उन्हें यह आर्थिक सहायता दी जाती है। समीक्षा के दौरान यह सामने आया कि बहुत कम राशि बालिकाओं को प्रदान की जाती है। इसे देखते हुए यह निर्णय किया गया है।