Back To Profile
19 Sep 2019
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 02 अक्टूबर से लेकर 09 अक्टूबर तक प्रदेश, जिला व ब्लॉक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। प्रदेश स्तर पर पदयात्रा निकाली जायेगी, तत्पश्चात् जिला स्तर पर 04 से 06 अक्टूबर के बीच एवं ब्लॉक स्तर पर 06 से 08 अक्टूबर के बीच पदयात्रा के साथ ही गॉंधी जी के जीवन पर आधारित गोष्ठियां, परिचर्चायें, प्रतियोगिताओं सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।