07 Apr 2020
राजस्थान में कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान कॉलेज प्राध्यापकों द्वारा 5192 ई-लेक्चर्स रिकॉर्ड, 6836 ई-लेक्चर्स शेयर व 2975 ई-लेक्चर्स अपलोड किए गए। साथ ही 29275 मॉडल क्वेश्चन पेपर्स व 35135 मॉडल आंसर्स तैयार किए गए। इसके लिए आप सब शिक्षक साथी धन्यवाद और बधाई के पात्र हैं। आप से यह अपील है कि आप भविष्य में भी इसी प्रकार सृजनात्मक कार्य करते हुए राज्य के युवाओं को उनकी विश्वविद्यालय व प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए गाइड करते रहेंगे। इस अवसर पर मैं राज्य के सभी विद्यार्थियों का भी आह्वान करना चाहूँगा, कि वे अपनी सेल्फ स्टडी के साथ इन ई-लेक्चर्स का भी लाभ उठाएं और सोशल मीडिया के माध्यम से एक हेल्थी एनवायरमेंट के साथ अपने शिक्षकों से गाइडेंस लेवें।