Back To Profile
16 Jun 2018
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अनुसार देश में विकास हो रहा है, भले ही लोग इसे नहीं देख पा रहे हैं... लेकिन ऐसे विकास और बदलाव का क्या औचित्य है जो लोगों की नज़र में अस्तित्व में ही न हो?? मोदी जी का यह कथन कि, किसी को दिखे या न दिखे, देश बदल रहा है, यह अहंकार, गलतफहमी और आत्ममुग्धता से लबरेज है और अपने-आप में ही उनके विकास के दावों पर एक प्रश्नचिन्ह है।