18 Jul 2019
#Tonk_Police #क़ानून_के_रखवाले बोहोत बोहोत धन्यवाद श्रीमान SP साहब , श्री आदर्श सिद्धू साहब, ओर टोंक में अमन शांति कायम रखने वाले Dy SP श्रीमान राम कल्याण मीना साहब, आप सबकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है, हमने तो फिर सोचा था कि कार्यवाही में समय लग सकता है पर आपने सेम डे कार्यवाजी कर , हमारी धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले इस शक़्स को पकड़ कर जो काम किया है वो वाक़ई क़ाबिल ए तारीफ है , में इस टोंक के लोगो की तरफ से आपका बोहोत बोहोत आभार प्रकट करता हूँ, जब तक आप जैसे अधिकारी इस मुल्क में हैं, इसकी एकता अखंडता ओर शान ओर कभी आंच नही आ सकती । में दिल की गहराइयों से आपका शुकरिया अदा करता हूँ । आपके इस काम की वजह से आपने मुझे मजबूर कर दिया कि जैसे आपने कार्यवाही सेम डे करके ऊना फ़र्ज़ निभाया वेसे ही में आपके किये काम के लिए इस पोस्ट को भी अभी के अभी बदलू ओर आपका शुकरिया अदा करू । धन्यवाद ।