19 Apr 2019
कोटा जनसभा। पाकिस्तान क्या चीज है हिंदुस्तान के सामने? पर बार-बार पाकिस्तान पाकिस्तान की बात करते है, अरे पाकिस्तान के नाम से चुनाव जीतना चाहते हो क्या आप? पाकिस्तान है क्या चीज? 65 का युद्ध हराया हमारी सेनाओ ने जब लाल बहादुर शास्त्री थे प्रधानमंत्री जय जवान, जय किसान का नारा दिया उन्होंने। 71 के युद्ध में अलग हो गया बांग्लादेश इंदिरा गांधी के जमाने में, कारगिल का युद्ध हुआ हमने फतह हासिल करी वहां पर ... तो पाकिस्तान है क्या चीज? अब कहते है कि मुझे नीचा दिखा रहै है क्योंकि मैं अन्य पिछड़ा वर्ग का हूँ, अरे भाई कौन नीचे दिखा रहा है? हमने कभी नहीं कहा कि मैं मुख्यमंत्री हूँ अन्य पिछड़ा वर्ग का हूँ, मेरे खिलाफ केम्पेन करने मोदीजी आते है राजस्थान के अंदर हर चुनाव में आते है, हमने कभी कहा क्या कि मोदीजी अन्य पिछड़ा वर्ग को क्यों ब्लेम कर रहे हो? क्यों आरोप लगा रहे हो हमने कभी नहीं कहा। लोकतंत्र में तो एक कायदा होता है कि हमारे जो विपक्ष में है हम अपनी बात रखेंगे जनता के सामने हम आलोचना करेंगे अगर कोई समझदार हो तो लोकतंत्र में आलोचना सहना करना सीखिए, जो कायदा होता है लोकतंत्र का. आलोचना से खुद के अंदर सुधार करना सीखिए पर ये लोग बुरा मानते है, आप आलोचना कर दो आप राष्ट्रद्रोह के मुकदमे के शिकार हो गए यह देश में हो रहा है।