30 Aug 2017 Rajasthan
30-08-2017 यह बेहद दुखद खबर है कि बांसवाड़ा के एमजी हॉस्पीटल में दो महीने से भी कम समय में 80 से अधिक नवजातों की मौत हो गयी। यह मामले अधिकांश रूप से आदिवासी क्षेत्रों से हैं और यह दुर्भाग्य की बात है कि नवजात और माताओं की देखरेख नहीं हो रही, उन्हें उचित पोषण और इलाज नहीं मिल रहा है, ग्रामीण क्षेत्रों में हैल्थ केयर सिस्टम फेल हो चुका है। भाजपा सरकार द्वारा समाज के कमजोर एवं आदिवासी तबके को नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ झारखंड और राजस्थान की भाजपा सरकार बच्चों की जान बचाने में पूरी तरह फेल हो चुकी हैं। सरकार को चाहिए कि महिलाओं को पूरा पोषण मिले और नवजातों के सही इलाज सहित उनकी पूरी देखरेख हो ताकि भविष्य में बच्चों का जीवन बचाया जा सके।