28 Sep 2019
किसानों को कृषि विपणन की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए राज्य में दो गौण मंडी यार्डों को स्वतंत्र मंडी के रूप में क्रमोन्नत करने तथा एक गौण मंडी यार्ड स्थापित करने की मंजूरी दी है। गौण मंडी यार्ड हनुमानगढ़ टाउन तथा गौण मंडी यार्ड (अनाज) पूगल रोड, बीकानेर को स्वतंत्र मंडी बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। जमवारामगढ़ में गौण मंडी यार्ड स्थापित करने की मंजूरी देने के साथ ही इसकी अधिसूचना के प्रारूप को भी स्वीकृति दी है। वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने जमवारामगढ़ में फल एवं सब्जी मंडी खोलने की घोषणा की थी। इस क्रम में यह गौण मंडी यार्ड स्थापित किया जा रहा है। इन निर्णयों से संबंधित क्षेत्र के काश्तकारों को स्थानीय स्तर पर अपनी उपज को बेहतर मूल्य पर बेचने की सुविधा मिल सकेगी।