Back To Profile
12 Mar 2019
पत्रकारिता क्षेत्र में पुरोधा अपूरणीय क्षति स्व.सत्यदेव शर्मा कल देेेेर रात जयपुर संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल जयपुर में वरिष्ठ पत्रकार सत्यदेव शर्मा जी के निधन की खबर ने अंदर तक झँझोर दिया..राजनीति केे मर्मज्ञ, समीक्षक एवंं युवा पत्रकारिता की हौसला अफजाई के रूप में आपको सदैव याद किया जाता रहेगा । पत्रकारिता के क्षेत्र में आपकी कार्यकुशलता, बेबाक कलमकारिता के सभी कोटपूतलीवासी ऋणी रहेंगे. हम सब इस दुःखद घड़ी में उनके परिवार के साथ है । भगवान दिव्यात्मा को अपने चरणों मे स्थान प्रदान करें। ॐ शांति शांति!