Back To Profile
19 Jun 2018
प्रदेश भाजपा सरकार की बजट घोषणाओं की यह हकीकत चौंकाने वाली बात नहीं है। हम शुरू से ही कहते आ रहे हैं भाजपा सरकार की बजट घोषणाएं झूंठ का पुलिंदा और आंकड़ों के भ्रमजाल से अधिक कुछ भी नहीं है, कई बजट घोषणाएं पूरी नहीं हो सकतीं और एक ही घोषणा बार-बार कर दी गयी है। प्रदेश भाजपा सरकार की मंशा शुरू से ही काम करने की नहीं रही और ऐसी लापरवाही महज़ सार्वजनिक निर्माण विभाग में ही नहीं है बल्कि कमोबेश हर विभाग का यही हाल है।