Back To Profile
31 Aug 2019
झालावाड़ सिगमा महिला बी एड कॉलेज में कॉलेज के चेयरमैन Mubarik Khan जी के नेतृत्व में हजारों की संख्या में मौजूद महिलाओं,बहनों,युवाओं,बुजर्गो,कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अभूतपूर्व स्वागत सत्कार के रुप में मिले अपार प्यार और स्नेह के लिए ह्रदय से आभार।झालावाड़ बारां और कोटा जिले की जनता का मुझे सदैव प्यार और स्नेह मिलता रहा है आगे भी यह प्यार और स्नेह हमेशा बरकरार रहेगा ऐसी उम्मीद ही नहीं बल्कि झालावाड़ बारां और कोटा जिले की जनता के प्रति मुझे विश्वास है।