04 Oct 2019
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में गांधी सप्ताह के तहत बिड़ला सभागार में आयोजित नाटक 'भारत भाग्य विधाता' देखा और बापू के योगदान को याद किया। नाटक में कलाकारों ने जीवन्त अभिनय किया। पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग तथा श्रीमद् राजचन्द्र मिशन, धरमपुर की ओर से आयोजित इस नाटक में बापू के जीवन, उनके कृतित्व तथा राष्ट्र के प्रति उनके योगदान का जीवन्त प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर कला एवं संस्कृति मंत्री श्री बी.डी. कल्ला, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, मुख्य सचिव श्री डी.बी. गुप्ता, कला एवं संस्कृति विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती श्रेया गुहा सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।