Back To Profile
04 Nov 2017
सवाई माधोपुर, ग्राम तारनपुर में गत दिवस विद्युत हादसे में हुई दंपती (हनुमान मीणा - जगनि देवी)के गांव पहुंचकर शोक संतृप्त परिवारजनों को सांत्वना दी। प्रशासन को शाहपुरा क्षेत्र की गुजरान ढाणी में मृतकों के परिजनों को आर्थिक मुआवजे के बराबर तारणपुर में भी दंपती के परिजनों को 10 लाख रुपए की मुआवजा राशि, व संबंधित कनिष्ठ अभियंता को तुरंत निलंबित कर उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज तुरंत प्रभाव से करना चाहिए l — in Sawai Madhopur.