Back To Profile
02 Dec 2017 Rajasthan
#ईदमिलादुन्नबी के मौके पर दिली मुबारकबाद। आज का यह दिन हजरत मोहम्मद साहब के योम-ए-पैदाइश के रूप में खुशी से मनाया जाता है। मोहम्मद साहब ने मानव समाज को भाईचारे, समानता और सद्भाव के साथ जीवन में आगे बढ़ने और नेक राह पर चलने का संदेश दिया। मोहम्मद साहब का यह संदेश आज भी प्रासंगिक है और इसको बढ़ावा देने के साथ अमल करने की जरूरत है।