Back To Profile
12 Jun 2019
#लक्ष्मणगढ़ बजट से पहले लक्ष्मणगढ़ की जनता को बड़ी सौगात..बिजली के बाद अब पानी का भी #Ex_En कार्यालय होगा लक्ष्मणगढ़ में.. जलदाय विभाग का खंड कार्यालय सीकर होने की वजह से लक्ष्मणगढ़ में पानी की समस्या आने पर समाधान मिलने में देरी होती थी। क्षेत्र में पानी की समस्या को देखते हुए गत माह मेरे द्वारा लक्ष्मणगढ़ में अलग से खंड कार्यालय खोलने की अभिशंसा पर आज विभाग ने स्वीकृती प्रदान की है। माननीय मंत्री जी का बहुत बहुत आभार।