07 Feb 2018
राजस्थान विधानसभा में निराश्रित व बेसहारा गोवंश के लिए बीकानेर में गोशाला खोलने ओर पॉलीथिन बैग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने की मांग उठाई । बीकानेर शहर में लगभग 15 हजार गोवंश बेसहारा है और शहर की सड़कों पर घूम रहे है, जिसे लेकर 17 जनवरी से लेकर आज तक कांग्रेस पार्टी और गोपाल जी गहलोत के नेतृत्व में अनिश्चित कालीन धरना बीकानेर जिला मुख्यालय पर जारी है । पिछले 2 वर्षों से बीकानेर के लोग आंदोलनरत है । बीकानेर नगर निगम द्वारा पूरे बीकानेर संभाग में एक भी गोशाला नही चलाई जा रही है । विधानसभा में आज मुद्दा उठाने के बाद स्वायत शासन मंत्री द्वारा जवाब दिया गया कि जल्द ही बीकानेर में गोशाला खोलेंगे #bhanwarsinghbhati #vidhansabha #bikaner #kolayat #shrikolayat