29 Aug 2017 Rajasthan
29/08/2017 मुख्यमंत्री जी ने चुनावी भाषणों में महिला सुरक्षा का मुद्दा जो उठाया था और जो वायदे राज्य की महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ किए थे उन वायदों का क्या हुआ? आज राज्य बलात्कार के मामलों में तीसरे पायदान पर है एवं एक रिपोर्ट के अनुसार राज्य में प्रतिदिन 10 बलात्कार के मामले सामने आ रहे है। अंधविश्वास को हवा देते हुए राज्य में महिलाओं पर 'डायन' प्रथा के तहत अत्याचार हो रहे। दलितों पर बढ़ रहे अत्याचार, राज्य में बढ़ रहे लूटपाट, हत्या जैसे अपराधो पर सरकार अंकुश लगाने पर विफल रही है। राज्य सरकार अराजकता को रोकने में विफल रही है। राज्य में चरमराती सुरक्षा एवं व्यवस्था कानून व्यवस्था का ज़िम्मेदार कौन है? I