Back To Profile
08 Dec 2019
फिल्म #Panipat में राजस्थान की आन बान शान के प्रतीक #महाराजा_सूरजमल के किरदार को गलत चित्रित किया गया है,जिसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महाराजा सूरजमल की वीरता,पराक्रम और शौर्य के किस्से राजस्थान के कण-कण में विद्यमान है।फ़िल्म निर्देशक को तुरंत प्रभाव से माफी मांगकर इस गलती को ठीक करना चाहिए।आए दिन इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं जो वास्तव में चिंता का विषय है।जिसका जब मन करता है इतिहास के वीरों की वीरता को अपने हिसाब से आंककर, गलत तथ्यों के साथ फिल्म बनाकर लोगों की #भावनाओं के साथ #खिलवाड़ कर देता है। यह तुरंत बंद होना चाहिए।