Back To Profile
13 Mar 2018
दो दशक से भी अधिक समय से क्षतिग्रस्त पड़ी श्री #कोलायत विधानसभा क्षेत्र की 307 किलोमीटर नॉन पेचेबल #सड़कों का 4907•51 लाख रु की लागत से अति शीघ्र नवीनीकरण होगा। सार्वजनिक निर्माण मंत्री #यूनुसखान द्वारा विधानसभा में विधायक भंवर सिंह भाटी की मांगों का जवाब देते हुए 33 नॉन पेचेबल सड़को के नवीनीकरण की घोषणा की जो निम्न है। — with bhanwar singh bhati hadan and टीम भागीरथ सिंह फौजी.