07 Nov 2017 Rajasthan
8 नवम्बर 2016, को देश के प्रधानमंत्री जी ने नोटबंदी लागू करते वक्त कालाधन वापिस आयेगा, आतंकवाद पर रोक एवं नकली मुद्रा का चलन बंद जैसे बड़े वादे किये थे परंतु एक भी पूरा नहीं हुआ। इसके विपरीत समूचे देश को कतार में लगे हुए 100 से ज़्यादा व्यक्तियों के प्राण चले गये। छोटे व्यापार बंद हो गये और किसानो के पास बुवाई के समय पर पैसे नहीं होने के कारण अनेक दिक्कतो का सामना करना पड़ा। नोटबंदी के एक वर्ष पूरा होने पर 8 नवम्बर 2017 को ‘काला दिवस’ के रूप में मनाया जायेगा जिसके तहत प्रत्येक जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन एवं रात्रि में संभाग मुख्यालय पर कैंडल मार्च निकाली जायेगी। सभी कांग्रेसजन से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में उपरोक्त कार्यक्रम में भाग ले।