16 Dec 2017 Rajasthan
1971 के युद्ध में पाकिस्तानी सेना द्वारा किये गये आत्मसमर्पण एवं भारत की जीत को आज के दिन पर ‘विजय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इस एतिहासिक जीत के साथ भारत का लौहा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर माना गया और ऐसे ही साहसिक निर्णयों की वजह से श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने पूर्व प्रधान मंत्री स्व. श्रीमती गांधी जी को ‘दुर्गा’ उपाधि दी थी। इस युद्ध में हमारे हज़ारों जवान मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। जवानो के साहस एवं बलिदान को याद करना एवं अगली पीढ़ी को इससे अवगत कराना हम सबकी ज़िम्मेदारी है। जवान हमारे देश का गौरव है और इनकी देश के लिए समर्पण एवं निःस्वार्थ भाव से की गई सेवा को सलाम करता हूँ।