30 Aug 2019
झालावाड़ ज़िला कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए नई सरकार की जनहित की मंशाओं को लेकर अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।तथा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया की वे संवेदनशीलता से गरीब व असहाय व्यक्ति की समस्याओं की सुनवाई कर तत्काल समाधान करें, ताकि जनहित के कार्यों में पारदर्शिता नजर आये। जिला रसद अधिकारी को निर्देशित किया कि वे एमआरपी से ज्यादा कीमत वसूलने वाले दुकानदारों के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करना भी सुनिश्चित करें। जिले में संचालित पेट्रोल पम्प, गैस एजेन्सी, टोल प्लाजा, धर्म कांटे, बाट माप का नियमित निरीक्षण करें जिससे आमजन के साथ किसी प्रकार से ठगी न हो सके।