23 Apr 2020
#राजफैड द्वारा बारां जिले में समर्थन मूल्य पर चना एवं सरसों की खरीद प्रक्रिया में #बायोमेट्रिक सत्यापन से किसान परिवारों को पेश आ रही #परेशानी का जिक्र करते हुए आज मैंने जिला कलेक्टर के समक्ष #आवश्यक पत्र भिजवा दिया और जिंस तुलाई हेतु मोबाइल ओटीपी की व्यवस्था लागू करने का आग्रह किया है। जरिये पत्र मैंने #जिला_प्रशासन को अवगत कराया है, कि चना एवं सरसों की खरीद प्रक्रिया में निर्धारित तोल केन्द्रों पर #बायोमेट्रिक_सत्यापन ( मशीन पर अंगूठा लगाना ) हेतु सबंधित किसान का भौतिक रूप में उपस्थित होना अनिवार्य होता है, जो कि हालिया तौर पर संभव नहीं हो रहा। दरअसल कुछ किसान तो पारिवारिक कामकाज से इस जिले के बाहर गए हुए थे, जबकि कई किसान कोटा, झालावाड़ एवं अन्य स्थानों पर निवास करते हैं। यह सब किसान कोरोना का प्रकटीकरण होने के पश्चात अनायास लागू लॉकडाउन तथा जिलों की सीमाएं सील हो जाने से अब तक वापस अपने - अपने गांव नहीं पहुंच सके हैं। परिणामतः इनकी भौतिक उपस्थिति के अभाव में सरकारी तुलाई केन्द्रों पर बायोमेट्रिक सत्यापन हो नहीं सकता, जिसके कारण प्रतिनिधियों द्वारा ले जाई जा रही जिंसों को राजफैड नहीं खरीद रहा। इसी प्रकार राजफैड द्वारा कई किसानों को चने एवं सरसों की तुलाई हेतु मोबाइल पर जो टेक्स्ट मैसेज जारी किए गए थे, वह मैसेज #सर्वर_डाउन होने के कारण या तो किसानों तक नहीं पहुंचे या फिर निर्धारित तिथी बाद मिले हैं। बाद में किसानों ने राजफैड के तुलाई केन्द्रों पर सम्पर्क किया, लेकिन उनकी जिंसों को खरीदने से मना कर दिया गया। ऐसे सभी किसानों को नए शिड्यूल से #दोबारा_टेक्स्ट_मैसेज जारी किए जाने चाहिए। मैंने जिला कलेक्टर को लिखित रूप में अवगत कराया है, कि किसानों की इन सभी व्यवहारिक परेशानियों का त्वरित प्रभाव से निस्तारण कराया जाए, ताकि उन्हें राहत मिल सके। ।। सादर प्रणाम ।। Indian National Congress Indian National Congress - Rajasthan