12 Sep 2018
प्रसिद्ध कृषि अर्थशास्त्री और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी एवं वाजपेयी जी के कार्यकाल में प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य रहे प्रोफेसर विजयशंकर व्यास जी के निधन का समाचार बेहद दुखद है। बीकानेर राजस्थान में जन्मे श्री व्यास ने राजस्थान राज्य प्लानिंग बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया एवं भारतीय प्रबंध संस्थान (आइआइएम) अहमदाबाद के निदेशक व विश्व बैंक में भी सेवाएं दीं। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ सिंह के आर्थिक सलाहकार रहते हुए वे उनके काफी करीबी रहे, आर्थिक, शैक्षणिक, प्रशासनिक क्षेत्र में उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है वे शोकाकुल परिजनों को सम्बल दें एवं दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें।